ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी का आज भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आने का कार्यक्रम है। वे मुख्यत: व्यापक रणनीतिक साझेदारी सुदृढ़ करने और लंबे समय से लंबित भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते -एफटीए पर बातचीत करेंगे। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की लेबर पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता होगी। श्री लैमी विदेश मंत्री एस जयशंकर से बुधवार शाम मुलाकात करेंगे। श्री डेविड लैमी के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी बातचीत की संभावना है। वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिलेंगे।
इससे पहले 6 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के बीच फोन पर बातचीत में दोनों देशों के बीच सहयोग सुद़ढ़ करने और 2030 सहयोग रोडमैप पर चर्चा हुई थी जिसमें ऱक्षा, विज्ञान और नवीन प्रोद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन सहित व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता शामिल हैं।
2021 में ब्रिटेन और भारत ने 2030 रोडमैप के साथ अगले दशक के लिए द्विपक्षीय सहयोग पर सहमति व्यक्त की थी।