अक्टूबर 2, 2025 9:55 अपराह्न

printer

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में सामूहिक हमले में लगभग दो लोगों की मौत

ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित हीटन पार्क हिब्रू धर्मसभा के बाहर चाकूबाजी और वाहन से टक्कर मारकर किए गए सामूहिक हमले में लगभग दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।

 

पुलिस ने हमलावर माने जा रहे तीसरे व्यक्ति को भी गोली मार दी। अधिकारियों ने प्लेटो प्रोटोकॉल के तहत इस घटना को एक बड़ा आतंकवादी खतरा घोषित किया है।

 

प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस हमले को भयावह बताया और घोषणा की कि लंदन लौटने पर वह एक आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने यहूदी समुदाय की सुरक्षा के लिए देश भर के आराधनालयों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का वादा किया।