फ़रवरी 28, 2025 8:18 अपराह्न

printer

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एनेलिसे डोड्स ने त्‍यागपत्र दिया

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एनेलिसे डोड्स ने त्‍यागपत्र दे दिया है। उन्‍होंने यह निर्णय रक्षा खर्च को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री कीर स्टारमर द्वारा विदेशी सहायता बजट में कटौती करने पर लिया है। सुश्री डोड्स ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में अंतरराष्ट्रीय सहायता में हाल में की गई कटौती पर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की। इस कटौती की घोषणा सप्ताह के शुरुआत में रक्षा खर्च में वृद्धि के लिए की गई थी।