ब्रिटेन की विदेशी खुफिया एजेंसी एमआई-6 के 116 साल के इतिहास में पहली बार इसकी प्रमुख कोई महिला बनेगी। ब्लेज़ मेट्रेवेली 1999 में सीक्रेट इंटेलिजेंस सर्विस में शामिल हुई थीं और इस साल के अंत में वे रिचर्ड मूर से पदभार ग्रहण करते हुए संगठन की 18वीं प्रमुख बनेंगी। मेट्रेवेली वर्तमान में एजेंसी में प्रौद्योगिकी और नवाचार निगरानी से जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि नेतृत्व ग्रहण करना उनके लिये गर्व और सम्मान की बात है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस नियुक्ति को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि यह ऐसे समय में हो रही है जब खुफिया सेवाओं का काम पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।