ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने इस्रायल-ईरान संघर्ष के बीच तनाव कम करने और कूटनीति की जरूरत पर जोर दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, कतर के अमीर के साथ फोन पर बातचीत के दौरान, श्री स्टारमर ने कतर के लिए ब्रिटेन के समर्थन को दोहराया। दोनों नेताओं ने इस बात पर भी चर्चा की कि दोनों देश क्षेत्रीय स्थिरता को कैसे प्रोत्साहन दे सकते हैं।
श्री स्टारमर ने कतर के अमीर से गाजा में असहनीय स्थिति के बारे में भी बात की और तत्काल युद्धविराम के लिए ब्रिटेन का समर्थन दोहराया।