ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कल वाशिंगटन में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक की। दोनों नेताओं ने रूस यूक्रेन युद्ध पर अगली संभावित कार्रवाई और पश्चिम एशिया की स्थिति पर विचार-विमर्श किया। अमरीका और ब्रिटेन द्वारा दिये गये हथियारों से रूस पर हमला करने की अनुमति देने की पश्चिमी देशों की नीति को लेकर यह बैठक हुई। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाटो गठबंधन के नेताओं को चेतावनी दी कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को बड़े हथियारों से रूस पर हमला करने की अनुमति देते हैं, तो इसे रूस के खिलाफ कार्रवाई समझा जाएगा।
Site Admin | सितम्बर 14, 2024 12:10 अपराह्न
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की
 
		