मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 7:33 पूर्वाह्न

printer

ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वैश टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं भारत की अनाहत सिंह

 
 
भारत की अनाहत सिंह ब्रिटिश जूनियर ओपन स्‍क्‍वैश टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। 17 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के एकल खिताब के लिए इंग्‍लैंड के बर्मिंघम में अनाहत ने सेमीफाइनल में मिस्र की रूकैय्या साल‍ेम को 3-1 से पराजित किया। 
 
फाइनल में अनाहत का सामना मिस्र की मलिका एल. काराक्‍सी से होगा। काराक्‍सी ने सेमीफाइनल मे हांगकांग की हेलन तांग को हराया। विश्‍व जून‍ियर स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप के बाद ब्रिटिश जून‍ियर ओपन को दूसरी सबसे प्रतिष्ठित जूनियर स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप माना जाता है। यह डब्‍ल्‍यूएसएफ विश्‍व जूनियर स्‍क्‍वैश सर्किट में पांच टि‍यर-टू इवेंट्स में से एक है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला