जून 7, 2025 8:05 पूर्वाह्न

printer

ब्रिक्स समूह के 10 देशों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की, आतंकवाद के खिलाफ नीतिगत सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की

ब्रिक्स समूह के दस देशों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद को खत्म करने के लिए नीतिगत सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने  4 और 5 जून को ब्राजील के ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स संसदीय मंच की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

 

 

कई दौर की गहन चर्चा और विचार-विमर्श के बाद ब्रिक्‍स देशों के बीच आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का जिम्मेदारी पूर्वक उपयोग, वैश्विक व्यापार और अर्थव्यवस्था, अंतर-संसदीय सहयोग, वैश्विक शांति और सुरक्षा जैसे प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर व्यापक सहमति बनी।

 

 

लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा है कि विभिन्न मुद्दों पर भारत के रुख की व्यापक  सराहना की गई और इसे सर्वसम्मति से अंतिम संयुक्त घोषणा में शामिल किया गया। आतंकवाद का मुकाबला करने की भारत की मजबूत नीति को दृढ़ता से स्वीकार किया गया। भारत ने सभी प्रकार के आतंकवादी हमलों की  निंदा की और आतंकवाद को कतई बर्दाशत न करने की नीति अपनाने पर जोर दिया।