मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 6:32 अपराह्न

printer

ब्रिकेट-पैलेट यूनिट लगाने का काम जारी

प्रदेश में प्रत्येक चीड़ आच्छादित वन प्रभागों के प्रत्येक रेंज में पिरूल एकत्रीकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कम से कम एक ब्रिकेट-पैलेट यूनिट स्थापित करने की कार्यवाही गतिमान है। वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन के अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा की अध्यक्षता में देहरादून में चीड़ आच्छादित प्रभागों के प्रभागीय वनाधिकारियों और यूनिटों के उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।

 

बैठक में प्रदेश में सात नई यूनिट, जिनमें अल्मोड़ा में तीन, चंपावत में 2 और पौड़ी व नरेन्द्रनगर में 1-1 यूनिट की स्थापना के लिए सहमति व्यक्त की गई। साथ ही 5 हजार हेक्टेयर से अधिक चीड़ आच्छादित क्षेत्रफल वाले चिन्हित वन प्रभागों की 57 रेजों के तहत कम से कम एक ब्रिकेट-पैलेट यूनिट स्थापित करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।