दक्षिण ब्राजील में बाढ़ में मरने वालों की संख्या 30 हो गई है। लगातार तेज वर्षा से बांध ध्वस्त हो जाने के कारण एक बड़ा क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गया। जिसके चलते लगभग 15 हजार लोग बेघर हो गए हैं, जबकि कई इलाकों में बिजली और पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई है। राष्ट्रपति लूला-डी-सिल्वा ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और सरकारी सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
Site Admin | मई 3, 2024 12:20 अपराह्न
ब्राजील: बाढ़ के चलते अब तक 30 लोगों की हुई मृत्यु, राष्ट्रपति लूला-डी-सिल्वा ने किया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
