अगस्त 31, 2024 9:04 पूर्वाह्न

printer

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने देश में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निलंबित किया

ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट ने देश में एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह आदेश अरबपति एलन मस्‍क द्वारा देश में एक कानूनी प्रतिनिधि का नाम बताने से इनकार करने के बाद दिया गया। न्यायमूर्ति अलेक्जेंड्रे डी मोरेस ने एक प्रतिनिधि का नाम बताने के आदेश का पालन करने में विफल रहने पर मस्क को एक्स प्‍लेटफॉर्म को ब्राजील में ब्लॉक करने की चेतावनी दी थी। इसके लिए 24 घंटे की समय सीमा निर्धारित की गई थी। प्रतिबंध के बारे में एलन मस्क ने ब्राजील के न्यायाधीश पर देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता समाप्‍त करने का आरोप लगाया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला