मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 24, 2024 7:55 अपराह्न | indo brazil

printer

ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो वीईएरा कल चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्‍ली पहुंच जायेंगे  

 

 

 

    

विदेश मंत्री जयशंकर और श्री वीईएरा मंगलवार को नौवीं भारत-ब्राजील संयुक्‍त आयोग की बैठक की सह-अध्‍यक्षता करेंगे। विदेश मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों मंत्री ब्राजील की अध्‍यक्षता में होने वाली जी-20 बैठक में भारत की अध्‍यक्षता में पिछले साल हुई बैठक के परिणामों को आगे बढाने पर विचार विमर्श करेंगे। मंत्रालय ने कहा है कि ब्राजील के विदेश मंत्री की यात्रा से दोनों देशों की रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत करने का एक अवसर भी मिलेगा तथा विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुस्‍तरीय क्षेत्र में सहयोग की नई संभावना भी तलाशी जायेगी।