ब्राजील के उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन ने आज नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की। श्री अल्कमिन तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं।
अपनी यात्रा के दौरान, वे आज दोपहर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ व्यापार मंत्रिस्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे। ब्राजील के उपराष्ट्रपति की यह यात्रा द्विपक्षीय व्यापार और निवेश की समीक्षा करने, नए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने और बहुआयामी रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने का अवसर प्रदान करेगी। ब्राजील दक्षिण अमरीका में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल ही में ब्राजील यात्रा के दौरान, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए मंत्रिस्तरीय समीक्षा तंत्र स्थापित करने और अगले पांच वर्षों में 20 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार लक्ष्य निर्धारित करने पर सहमति व्यक्त की थी।