नवम्बर 19, 2025 5:38 अपराह्न

printer

ब्राज़ील के सर्वोच्च न्यायालय ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में तीन सैनिकों और एक संघीय पुलिस अधिकारी को कड़ी सज़ा सुनाई है

ब्राज़ील के सर्वोच्च न्यायालय ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की हत्या की साज़िश रचने के आरोप में तीन सैनिकों और एक संघीय पुलिस अधिकारी को कड़ी सज़ा सुनाई है। अभियोजकों ने कहा कि इस साजिश का उद्देश्य राष्‍ट्रपति लूला को पदभार ग्रहण करने से रोकना और तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को उनकी चुनावी हार के बाद भी सत्ता में बनाए रखना था।

    चारों अभियुक्तों को 21 से 24 साल तक के कारावास की सज़ा सुनाई गई। वहीं, बोल्सोनारो को ग्रीन एंड येलो डैगर साज़िश का कथित तौर पर नेतृत्व करने के लिए 27 साल की सज़ा भी सुनाई गई। अधिकारियों ने बताया कि इस समूह ने उपराष्ट्रपति गेराल्डो अल्कमिन और सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्ज़ेंडर डी मोरेस सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी निशाना बनाया था।