मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 9, 2025 11:47 पूर्वाह्न

printer

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुई इनासियो लूला द सिल्वा ने एक पर्यावरण विधेयक पर हस्ताक्षर कर कानून बनाया

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुई इनासियो लूला द सिल्वा ने एक पर्यावरण विधेयक पर हस्ताक्षर करके उसे कानून बना दिया है, लेकिन इसके 398 प्रावधानों में से 63 पर वीटो लगा दिया है, जिससे प्रमुख पर्यावरणीय सुरक्षाएँ बरकरार हैं।

 

 

आलोचकों का मानना है कि इस विधेयक से ब्राज़ील की लाइसेंसिंग प्रणाली कमज़ोर होने और वनों की कटाई के लक्ष्‍य को पटरी से उतरने का ख़तरा है। पर्यावरणविदों ने पूर्ण वीटो लगाने का आग्रह किया था, लेकिन कई लोगों ने लूला के आंशिक हस्तक्षेप का स्वागत किया।