मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2025 8:53 पूर्वाह्न

printer

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमरीका के राष्ट्रपति के लगाए गए शुल्‍क के खिलाफ भारत सहित ब्रिक्स देशों को एकजुट करने का संकल्प लिया

ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आयात पर लगाए गये बढ़े शुल्‍क के खिलाफ भारत सहित ब्रिक्स देशों को एकजुट करने का संकल्प लिया है। एक समाचार एजेंसी को दिए साक्षात्कार में, श्री सिल्‍वा ने बहुपक्षीय सहयोग की बजाय एकतरफा समझौतों पर ट्रम्प के  कदम की आलोचना की और चेतावनी दी कि छोटी अर्थव्यवस्था के देशों के पास फायदा लेने के ज्‍यादा विकल्‍प नहीं हैं।

 

ब्राज़ील वर्तमान में ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है। श्री सिल्‍वा ने कहा कि वह इस पर सहमति बनाने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और अन्य ब्रिक्स नेताओं से बातचीत करेंगे। उन्होंने जी-20 में ब्रिक्स की उपस्थिति पर बल दिया और ट्रम्प की शुल्‍क नीतियों का मुकाबला करने के लिए सामूहिक कार्रवाई का आह्वान किया।