ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को देश के सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के अनुसार नज़रबंद कर दिया गया है। इस निर्णय की कल घोषणा की गई, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति पर राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के खिलाफ कथित रूप से तख्तापलट की साजिश रचने का मुकदमा चल रहा है।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस ने अपने निर्णय को उचित ठहराते हुए कहा कि बोल्सोनारो ने रविवार को रियो डी जेनेरियो में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रदर्शन में भाग लिया था। उन्होंने पिछले महीने लगाए गए निरोधक आदेशों का पालन नहीं किया था। आरोप सही साबित होने पर बोल्सोनारो को 40 वर्ष की आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।