मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

बोरो में एक-एक रुपये के सिक्‍के भरकर नामांकन भरने पहुंचा निर्दलीय उम्‍मीदवार

चुनाव के दौरान उम्‍मीदवार, सीट और प्रचार के अनोखे तरीकों को लेकर कई रोचक खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक खबर गुजरात विधानसभा चुनाव में नामांकन पत्र भरने गए उम्‍मीदवार को लेकर सामने आई है। गांधीनगर नॉर्थ सीट से निर्दलीय उम्‍मीदवार महेन्‍द्र भाई पटनी नामांकन भरने की फीस के लिए अपने साथ दो बोरियों में एक-एक रुपये के सिक्‍के लेकर पहुंचे जिसकी कुल कीमत दस हजार रुपये बताई गई है। पेशे से मजदूर महेन्‍द्र ने बताया कि उन्‍होंने तीन दिनों तक मेहनत करके यह पैसे लोगों से मांगकर इकट्ठा किए हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि ये पैसे सिर्फ उन्‍हीं लोगों ने दिए हैं, जिन्‍होंने उन्‍हें वोट देने का वायदा किया।

वैसे पटनी पहले उम्‍मीदवार नहीं हैं, जो सिक्‍कों का बोरा लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। इससे पहले, वडोदरा की सियालीगंज सीट से आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार स्‍वेजल व्‍यास भी ऐसा कर चुके हैं। स्‍वेजल ने बताया कि उन्‍हें आशीर्वाद के रूप में एक-एक रुपये मिले थे और लोगों ने ज्‍यादातर पैसे उन्‍हें गूगल पे के रूप में दिए और ये पूरी रकम महज तीन घंटे के अंदर जमा हो गई।