मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 25, 2024 7:39 अपराह्न

printer

बोध गया स्थित बीएएसपी-थ्री ग्राउंड पर आज से अग्निवीर भती रैली शुरू

बोध गया स्थित बीएएसपी-थ्री ग्राउंड पर आज से अग्निवीर भती रैली शुरू हो गई है। यह रैली उनतीस जून तक चलेगी। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल राहुल द्विवेद्वी ने बताया कि रैली में अरवल, औरंगाबाद, जमुई और शेखपुरा समेत ग्यारह जिलों के शॉर्टलिस्ट किये गये लगभग साढ़े पांच हजार पुरूष अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि सितम्बर महीने तक अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा।