सितम्बर 17, 2025 8:29 पूर्वाह्न

printer

बोधगया में आज PM मोदी करेंगे विश्वकर्मा और राष्ट्रीय SC-ST केंद्र महासम्मेलन का उद्घाटन

बिहार के बोधगया में आज प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा और राष्‍ट्रीय अनुस‍ूचित जाति- अनुस‍ूचित  जनजाति केन्‍द्र महासम्‍मेलन का आयोजन बोधगया कन्‍वेंशन सेंटर में किया जाएगा। प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना की दूसरी सालगिरह के अवसर पर सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्रालय की ओर से इस सम्‍मेलन का आयोजन किया जा रहा है। केन्‍द्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी और राज्‍यमंत्री शोभा करनदलाजे इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के दो हजार से अधिक लाभार्थी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान दो दिन तक दस्‍तकारों और शिल्‍पकारों के उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन सामग्रियों की बिक्री के लिए एक सौ स्‍टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्‍त सम्‍मेलन में भाग लेने वालों की सहायता के लिए मार्केटिंग, ब्रैंडिंग और पैकेजिंग से जुड़े तकनीकी सत्र भी होंगे। बिहार में इन योजनाओं के कुल एक लाख 62 हजार लाभार्थियों ने तीन स्‍तरीय सत्‍यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को बुनियादी कौशल प्रशिक्षण दिया गया है और लगभग 19 हजार लोगों को रियायती दरों पर एक सौ 61 करोड़ से अधिक रूपए के ऋण दिए गए हैं। वहीं 29 हजार विश्‍वकर्माओं के लिए आधुनिक टूल किट इंडिया पोस्‍ट के माध्‍यम से उनके घरों तक पहुंचाए गए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला