प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि बोडो शांति समझौते से बोडो समुदाय को अत्यधिक लाभ हुआ है और हजारों युवा हथियार तथा हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज गुवाहाटी के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ खेल परिसर में आयोजित पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा दहोउ 2026 में शामिल हुए। इस अवसर पर बोडो समुदाय के दस हजार से अधिक कलाकारों ने बागुरुम्बा नृत्य प्रस्तुत किया।
प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के डेढ़ हजार करोड़ रुपये के पैकेज की सहायता से सम्पन्न शांति समझौते के बाद बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास का उल्लेख किया। श्री मोदी ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार राज्य की सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करती है और राज्य के लिए किए गए सभी वादों को पूरा किया गया है।
प्रधानमंत्री असम के दो दिन के दौरे पर हैं। कल वे एक विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे और दो ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।