पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार स्थित जशोधरपुर में बोक्सा जनजाति की महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 50 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उत्तराखंड हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद और जिला उद्योग केंद्र की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में क्षेत्र की 20 प्रशिक्षणार्थियों ने ऊन से बनी विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुएं बनाईं। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सोमनाथ गर्ग ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य, क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
प्रशिक्षणार्थी सुषमा ने बताया कि उन्हें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। वह भविष्य में इसी क्षेत्र में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं।
प्रशिक्षणार्थी सुषमा ने बताया कि उन्हें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। वह भविष्य में इसी क्षेत्र में स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं।