बोकारो स्टील प्लांट हॉटस्ट्रीट मिल की मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में आज सुबह गैस के रिसाव से आग लग गई। इस घटना के बाद प्लांट में अफरातफरी मच गई और कई कर्मचारी और मजदूर बाहर भागने लगे। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एहतियात के तौर पर कर्मचारी और मजदूरों को हॉटस्ट्रीट मिल की तरफ जाने से मना किया गया है। संयंत्र के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने बताया कि गैस ऐनालाइजर से जांच की गई है और फिलहाल रिसाव नही हो रहा है।
Site Admin | अप्रैल 6, 2024 3:15 अपराह्न
बोकारो स्टील प्लांट हॉटस्ट्रीट मिल की मिक्स्ड गैस पाइपलाइन में गैस के रिसाव से आग लग गई
