सितम्बर 30, 2024 8:05 अपराह्न

printer

बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी ने कहा– मंदी का प्रभाव सेल की अन्य इकाइयों के साथ-साथ बोकारो स्टील प्लांट पर भी पड़ा है

बोकारो स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी ने कहा है कि दुनिया अभी मंदी के दौर से गुजर रही है।  इसका प्रभाव स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड- सेल की अन्य इकाइयों के साथ-साथ बोकारो स्टील प्लांट पर भी पड़ा है। श्री तिवारी ने आज पत्रकारों को बताया कि  इस्पात उद्योग के सामने चुनौती तो है, लेकिन हम इससे उबरने में सक्षम हैं। एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने कहा कि उत्पादन के साथ-साथ वातावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को कम करना भी संयंत्र की जिम्मेवारी है।