जून 20, 2025 11:00 पूर्वाह्न

printer

बोकारो में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ा

बोकारो में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से जिले के नदियों और तालाबों का जलस्तर बढ़ गया हैं। तेनुघाट डैम जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। डैम के आठ रेडियल गेट खोल दिये गये हैं। गौरतलब है कि डैम में पानी रखने की क्षमता 852 फीट है जबकि अभी 854 फीट तक पानी पहुंच गया है। तेनुघाट डैम के आठ फाटक खोले जाने से प्रति सेकेंड 55 हजार क्यूसेक प्रति मीटर पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे दामोदर नदी का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। दामोदर नदी के किनारे रहने वालों से जिला प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है।