बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज ने जिले के सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा पुलिस महानिरीक्षक ने शराब तस्करी को पूरी तरह से रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। श्री राज आज लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने कोडरमा पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और सभी मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की जाएगी ताकि लोग निडर होकर मतदान कर सकें। इधर, चाईबासा प्रक्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक मनोज रतन चोथे ने सरायकेला स्थित झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर नीमडीह में अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर सुरक्षा और जांच के निर्देश दिए।
Site Admin | मार्च 23, 2024 7:50 अपराह्न
बोकारो प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक माइकल राज ने जिले के सभी चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए
