बोकारो जिले के उपायुक्त विजया जाधव और पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने आज संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर जेपीएससी की हो रही परीक्षा का जायजा लिया। अधिकारियों ने बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र, चास शहरी और चास ग्रामीण क्षेत्र में स्थित परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित और अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या की जानकारी ली।
इसके अलावा सीसीटीवी कंट्रोल रूप में लगे मॉनिटर से परीक्षा केंद्रों के विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। इधर, धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने भी परीक्षा को लेकर जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली।