मार्च 22, 2025 7:26 पूर्वाह्न

printer

बोइंग कंपनी अमरीकी वायु सेना के लिए अगली पीढी के लड़ाकू विमान एफ-47 बनाएगी

अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने घोषणा की है कि बोइंग कंपनी अमरीकी वायु सेना के लिए अगली पीढी के लड़ाकू विमान एफ-47 बनाएगी। ओवल ऑफिस में शुक्रवार रात रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि ये एफ-47 सबसे आधुनिक, सक्षम और घातक होंगे। उन्‍होंने कहा कि अमरीका कुछ सहयोगियों को इससे कुछ कम गुणों वाले एफ 47 विमान बेचेगा।

    इस घोषणा को बोइंग की मुख्‍य प्रतिस्‍पर्धी और एफ 35 और एफ 22 जैसे रैप्‍टर लडाकू विमान की निर्माता लॉकहीड के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आशा है कि नए एफ 47 विमान ड्रोन के साथ हवाई अभियानों में रैप्‍टर का स्‍थान लेंगे।

    मीडिया की खबरों में बताया गया है कि एफ 47 अमरीका के अगली पीढी के हवाई प्रभुत्‍च-एनजीएडी प्रयासों का हिस्‍सा हैं जो एफ 22 का स्‍थान लेंगे। एनजीएडी के तहत छठी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर बल दिया गया है जिनमें रोबोटिक विंगमैन से लैस होंगे। इसका लक्ष्‍य हिंद प्रशांत क्षेत्र में मुख्‍य प्रतिद्धंद्धी चीन के लडाकू विमानों और साथ ही रूस की चुनौती का सामना करना भी है।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला