मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 28, 2024 1:27 अपराह्न

printer

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: चौथे टेस्ट के तीसरे दिन खेल समाप्‍त होने तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बनाए

मेलबर्न में ऑस्‍ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन खेल समाप्‍त होने तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 358 रन बनाए। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से अभी 116 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया। खेल समाप्‍त होने तक नितीश 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन बनाकर क्रीज पर थे।

 

आज सुबह भारत ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया। इससे पहले, ऑस्‍ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे। स्टीव स्मिथ ने 140 रन बनाए। भारत के जसप्रीत बुमराह ने चार और रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए। पांच मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।