घरेलू बैंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज एक सीमित दायरे में रहकर लगभग सपाट बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 33 अंक की मामूली गिरावट के साथ 84 हजार 286 पर बंद हुआ, वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13 अंक के मामूली नुकसान के साथ 25 हजार 796 पर रहा।
एन एस ई की 101 कम्पनियों ने अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ और 33 निचले स्तर पर रहीं।
बात करें बी एस ई के मिडकैप और स्मॉलकैप की तो दोनों ही सूचकांकों में बढत देखने को मिली। मिडकैप शून्य दशमलव दो-सात प्रतिशत बढा और स्मॉलकैप में लगभग आधा प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।