बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 398 अंक घटकर 81 हजार पांच 523 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सेचेंज का निफ्टी भी 123 अंक फिसलकर 24 हजार 918 पर रहा।
विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक डॉलर की तुलना में बिना किसी बदलाव के 83 रुपये और 98 पैसे के स्तर पर बंद हुआ।