बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 73 हजार चार सौ छियासठ पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बिना बदलाव के 22 हजार तीन सौ दो दशमलव पांच-शून्य अंक पर दर्ज हुआ।
अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में आज रुपया एक डॉलर की तुलना में 83 रुपये 52 पैसे पर बंद हुआ।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून अनुबंध के लिए अंतिम समाचार मिलने तक दिन के कारोबार में सोने का मूल्य 71 हजार दो दस रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था। उधर जुलाई अनुबंध के लिए चांदी 82 हजार 955 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।