बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में आज पांच नए न्यायाधीशों ने शपथ ली।बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. के. उपाध्याय ने मनोनीत न्यायाधीशों- निवेदिता प्रकाश मेहता, प्रफुल्ल सुरेंद्रकुमार खुबालकर, अश्विन दामोदर भोबे, रोहित वासुदेव जोशी और अद्वैत महेंद्र सेठना को शपथ दिलाई। शपथ समारोह में न्यायाधीशों के परिवार के सदस्यों के अलावा, उच्च न्यायालय के सभी मौजूदा न्यायाधीशों सहित पूर्व न्यायाधीशों ने भी हिस्सा लिया।
इन अतिरिक्त न्यायाधीशों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। इसके पश्चात इन न्यायाधीशों को स्थाई किये जाने पर विचार किया जा सकता है। बॉम्बे उच्च न्यायालय में इन नियुक्तियों के साथ न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है।