मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 12:17 अपराह्न

printer

बॉडर्र-गावस्‍कर ट्रॉफी: पांचवें मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 185 रनों पर ऑलआउट

बॉडर्र-गावस्‍कर ट्रॉफी श्रृंखला का पांचवां और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच आज से ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में खेला जा है। ताज़ा समाचार मिलने तक भारत ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए पहली पारी में 185 बनाए हैं। रोहित शर्मा के न खेलने के कारण इस मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। पर्थ टेस्ट में उनकी ही कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की थी।

 

मेलबॉर्न में चौथे टेस्‍ट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को हराकर श्रृंखला में दो-एक की बढ़त बना ली है। पहला टेस्‍ट भारत ने जबकि दूसरा टेस्‍ट ऑस्‍ट्रेलिया ने जीता था। तीसरा टेस्‍ट ड्रॉ रहा था। विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्‍मीदों को बरकरार रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना ज़रूरी है।