बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों पर कल पुनर्मतदान हुआ। इन बूथों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था और शाम छह बजे तक यहां 72 दशमलव 9–7 फीसदी मतदान हुआ । गौरतलब है कि तीसरे चरण में 7 मई को मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रहे मतदान दलों और ईवीएम को लेकर लौट रही बस में रात करीब 11 बजे आग लग गई थी। आग में इन मतदान केन्द्रों की से 4 ईवीएम पूरी तरह जल गई थीं। इसके बाद चुनाव आयोग ने चारों मतदान केंद्रों पर 10 मई को दोबारा मतदान करवाने के निर्देश जारी किए थे। ये चारों मतदान केन्द्र मुलताई विधानसभा में आत हैं।
Site Admin | मई 11, 2024 2:56 अपराह्न
बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों पर कल पुनर्मतदान हुआ
