मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 10:30 पूर्वाह्न

printer

बैतूल के जेएच कॉलेज में अंतर जिला महाविद्यालय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

बैतूल के जेएच कॉलेज में आज अंतर जिला महाविद्यालय युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले भर के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कई विधाओं में प्रस्तुति दी जाएगी। इस कार्यक्रम में एकलव्य लोक कला समिति के माध्यम से जेएच पीजी कॉलेज के युवा विद्यार्थी लोक नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

 

एकलव्य लोक कला समिति के डायरेक्टर महेश इंगलेराजेश कवदेती के नेतृत्व में जेएच पीजी कॉलेज के युवा छात्र-छात्राओ को संगीतकार सुनील ढोलकरसागर ढोलकर अपनी ताल पर नृत्य की बारीकियां सिखा रहे हैं।

 

एकलव्य लोक कला समिति के डायरेक्टर महेश इंगले ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली विजेता टीम 21 से 23 नवंबर को बरकतुल्लाह में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।