बैडमिंटन में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत ने आयरलैंड के नहत गुयेन को सीधे गेमों में 23-21, 21-17 से हराकर दमदार प्रदर्शन किया।
वहीं, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो ने फ्रांस के जूलियन मैयो और लेआ पालेर्मो को तीन गेमों के रोमांचक मैच में 21-17, 18-21, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की।
इस बीच, पुरुष एकल के एक अन्य प्री-क्वार्टर फाइनल में आयुष शेट्टी फ्रांस के टोमा पोपोव से 13-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एक अन्य भारतीय सतीश करुणाकरण भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 14-21, 16-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।