मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2025 11:34 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंची के. श्रीकांत, ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी

बैडमिंटन में भारत के किदाम्बी श्रीकांत और ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत ने आयरलैंड के नहत गुयेन को सीधे गेमों में 23-21, 21-17 से हराकर दमदार प्रदर्शन किया।

 

 

वहीं, मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रैस्टो ने फ्रांस के जूलियन मैयो और लेआ पालेर्मो को तीन गेमों के रोमांचक मैच में 21-17, 18-21, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में जगह पक्की की।

   

 

इस बीच, पुरुष एकल के एक अन्‍य प्री-क्वार्टर फाइनल में आयुष शेट्टी फ्रांस के टोमा पोपोव से 13-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। एक अन्य भारतीय सतीश करुणाकरण भी फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 14-21, 16-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।