भारत के प्रमुख पैरा शटलर सुकांत कदम, तरुण और सुहास ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स में अपने लिए जगह बना ली है। सुकांत कदम पहली बार पैरालिम्पिक्स में भाग लेंगे और वे पुरुषों की एसएल-फोर श्रेणी में खेलेंगे। यह वह श्रेणी है जिसमें खिलाड़ियों के पैरों में विकलांगता होती है। तरुण और सुहास ने भी इसी श्रेणी से क्वालीफाई किया है।
Site Admin | मई 20, 2024 8:41 पूर्वाह्न
बैडमिंटन: भारत के सुकांत कदम, तरुण और सुहास ने पेरिस में होने वाले पैरालिम्पिक्स के लिए किया क्वालीफाई
