मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:26 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: पी वी सिंधु और लक्ष्‍य सेन सैयद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट-2024 के फाइनल में पहुंचे

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाडी पी वी सिंधु और लक्ष्‍य सेन सैयद मोदी अंतर्राष्‍ट्रीय टूर्नामेंट 2024 के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल मुकाबले आज दोपहर लखनऊ में खेले जायेंगे।

 

बीडब्‍ल्‍यूएफ सुपर 300 इवेंट में महिला सिंग्‍ल्‍स सेमीफाइनल मुकाबले में सिंधु ने उन्‍नति हुड्डा को 21-12, 21-9 से हराया। फाइनल में आज सिंधु का मुकाबला चीन की वू लू यू से होगा।

 

लक्ष्‍य सेन पुरुष सिंग्‍ल्‍स फाइनल में सिंगापुर के जिया हेंग जैसन तेह से खेलेंगे। सेन ने सेमीफाइनल में जापान के शोगो ओगावा को 21-8, 21-14 से मात दी।

 

मिक्‍स डब्‍ल्‍स में ध्रुव कपिला और तनिशा क्रस्‍टो ने चीन के जू शी हांग और यांग जिया यी को 21-16, 21-15 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में खिताब के लिए उनका मुकाबला थाईलैंड के डूओ डैकोपॉल पुआवारनउक्रो और सुपिसारा पवेसम्‍परान की जोड़ी से होगा।