मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 1:20 अपराह्न

printer

बैडमिंटन: चाइना मास्टर्स-2024 टूर्नामेंट महिला सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की नात्सुकी निदाइरा से हारीं अनुपमा उपाध्याय

चीन में बैडमिंटन के चाइना मास्टर्स 2024 टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडी अनुपमा उपाध्याय आज महिला सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की नात्सुकी निदाइरा से 21-7, 21-14 से हार गईं। 36 मिनट तक चले इस मुकाबले में जापानी खिलाडी ने शानदार प्रदर्शन किया।

 

महिला सिंगल्‍स वर्ग में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला सिंगापुर की यो जिया मिन से होगा और मालविका बंसोड़ का सामना थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग से होगा। भारतीय खिलाडी लक्ष्य सेन पुरुष सिंगल्‍स के प्री-क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क के रासमस गेम्के से भिड़ेंगे।

 

पुरुष डबल्स में आज चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोडी का सामना डेनमार्क के रासमस केजर और फ्रेडरिक सोगार्ड से होगा। महिला डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का मुकाबला लियू शेंग शू और टैन निंग की जोड़ी से होगा।