मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 8:47 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, प्रियांशु राजावत और किरण जॉर्ज चीन के निंगबो में बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप के एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

   

 

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का आज सुबह महिला एकल के दूसरे दौर में जापान की अकाने यामागुची से मुकाबला होगा। उन्होंने कल शुरुआती दौर में इंडोनेशिया की एस्टर नूरमी ट्राई वार्डोयो को 21-15, 21-19 से हराया।

   

 

पुरुष एकल में, किरण जॉर्ज का दूसरे दौर में थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न से सामना होगा। जॉर्ज ने अपने शुरुआती मैच में कजाकिस्तान के दिमित्री पानारिन पर 21-16, 21-8 से शानदार जीत दर्ज की। प्रियांशु राजावत का सामना दूसरे दौर में जापान के कोडाई नाराओका से होगा। राजावत ने पहले दौर में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचारोएन को 20-22, 21-12, 21-10 से हराया।

   

 

पुरुषों के डबल्स में, भारत के रुबन कुमार रेथिनासाबापति और हरिहरन अम्साकरुनन की जोड़ी का दूसरे दौर में मलेशिया के आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी से मुकाबला होगा।

   

 

इस बीच, मिक्स्ड डबल्स में, ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की भारतीय जोड़ी ताइपे के हांग वेई ये और निकोल गोंजालेस चैन का सामना करेगी। अशीथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश की एक अन्य भारतीय जोड़ी अपने दूसरे दौर के मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी जेन बैंग जियांग और या शिन वेई से भिड़ेगी।