बैडमिंटन में एच.एस. प्रणय और मालविका बंसोड़ कुआलालंपुर में मलेशिया ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पुरुष सिंगल्स में प्रणय ने कल कनाडा के ब्रायन यांग को 21-12, 17-21 और 21-15 से हराया। प्रणय का सामना आज चीन के शि फेंग ली से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा।
महिला सिंगल्स में मालविका ने गोह जिन वेई को 21-15 और 21-16 से हराया। मालविका का सामना आज भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े दस बजे चीन की हान यू से होगा।
मिक्सड डबल्स में भारत के ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्टो ने दक्षिण कोरिया के सुंग ह्यून और ह्ये वोन इओम को 21-13 और 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला आज सातवीं वरीयता प्राप्त जिंग चेंग और ची झांग की चीनी जोड़ी से होगा। यह प्री-क्वार्टर फाइनल मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा।
अन्य मिक्सड डबल्स मुकाबलों में भारत के सतीश और आद्या ने अशीथ सूर्या और अमृता प्रमुथेश को 21-13 औऱ 21-15 से हराया। अब उनका सामना आज सुबह भारतीय समयानुसार 9 बजकर 10 मिनट पर चौथी वरीयता प्राप्त सून हुआत गोह और शेवोन जेमी लाई की मलेशियाई जोड़ी से होगा।
पुरुष डबल्स के राउंड ऑफ 16 मुकाबलों में चिराग शेट्टी और एस. रंकीरेड्डी की जोड़ी का मुकाबला आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर मलेशिया के टैन वी कियोंग और नूर मोहम्मद अजरीन अयूब से होगा।
महिला डबल्स में टेरेसा जॉली और जी. गोपीचंद का सामना आज सुबह सात बजकर 50 मिनट पर चीन की झांग शुक्सियन और जिया यिफान से होगा। महिला डबल्स वर्ग में एक अन्य भारतीय जोड़ी, रुतपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा को थाईलैंड की बेन्यापा और नुंटाकर्ण एम्सार्ड से 17-21, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा है।