मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

बैडमिंटन: आज चीन के शेनझेन में चाइना मास्टर्स-2024 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रतिस्‍पर्धा करेंगे भारतीय खिलाड़ी

बैडमिंटन में, भारतीय खिलाड़ी आज चीन के शेनझेन में चाइना मास्टर्स-2024 टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रतिस्‍पर्धा करेंगे। पुरुष सिंगल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में लक्ष्य सेन का मुकाबला डेनमार्क के रासमस गेम्के से होगा।

 

वहीं, महिला सिंगल्‍स में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु का मुकाबला सिंगापुर की येओ जिया मिन से होगा, जबकि मालविका बंसोड़ का मुकाबला थाईलैंड की सुपानिडा काटेथोंग से होगा। वहीं, अनुपमा उपाध्याय का सामना जापानी खिलाड़ी नात्सुकी निदाइरा से होगा।

 

पुरुष डब्‍ल्‍स में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी का मुकाबला डेनमार्क के रासमस कजोर और फ्रेडरिक सोगार्ड से होगा। महिला डबल्‍स प्री-क्वार्टर फाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी का मुकाबला लियू शेंग शू और टैन निंग से होगा। जबकि मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में बी. सुमीत रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी का सामना फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग की एक अन्य चीनी जोड़ी से होगा।