बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड बैजनाथ में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिये बैठक का आयोजन किया गया।
खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने की। किशोरी लाल ने कहा कि गावों के विकास में पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े लोगों और खण्ड विकास कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारियों की भूमिका अहम रहती है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर आम जनमानस को सशक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम हमारी पंचायते हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों से सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
सीपीएस ने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक और ग्राम रोजगार सेवकों की भूमिका मुख्य होती है। पंचायतों में बेहतर आपसी समन्वय के साथ ही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों के कल्याण और विकास कार्यों के सुगम संचालन हेतु पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुए कार्य करें। उन्होंने सभी कर्मचारियों को विकास के तय लक्ष्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये।
विधायक ने पंचायतों में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि का सदुपयोग करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण किया जाए तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने विकास खंड से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करना जरूरी है ताकि विकास कार्यों को पूर्ण करने में तेजी लाई जा सके।
सीपीएस किशोरी लाल ने विकास खंड अधिकारी को निर्देश दिए कि जो भी कार्य शेष हैं ऐसे कार्यों को जल्दी पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए और विकास कार्यो में तेजी लाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नही है और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ हलके में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है।
इससे पूर्व खण्ड विकास अधिकारी राकेश पटियाल ने विकास खंड बैजनाथ में चल रहे( 2023 – 2024 ) के विकास कार्यों में मुख्यातिथि को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि बर्ष (2021 – 2024 ) में 15वें वित्त आयोग में कुल बजट 14 करोड़ 27 लाख 88 हजार 4 सौ 39 रूपये स्वीकृत हुए । जिसमे 7 करोड़ 84 लाख 17 हजार 2 सौ 8 रूपये खर्च हो चुके है। वर्ष (2023-2024 ) में मनरेगा में लगभग 11 करोड़ खर्च हुए , इसमें 300 लोगों ने 100 दिन के कार्य पूर्ण किए। सीपीएस किशोरी लाल द्वारा 06 महिला मंडलों को दस – दस हजार रूपये की राशि वितरित की।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा, मीडिया कॉर्डिनेटर अजय गौड़ , पवन ठाकुर , सहित सहित विकास खंड बैजनाथ के सभी ग्राम पंचायत प्रधान ,पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक ,ग्राम रोजगार सेवक सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।