सितम्बर 7, 2024 8:40 अपराह्न

printer

बैंगलूरू में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने पहला और पुरूष टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया

बैंगलूरू में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय ओपन चैंपियनशिप में भारतीय रेलवे की महिला टीम ने पहला और पुरूष टीम ने दूसरा स्थान हासिल किया है। विजेता टीमों में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की तीन महिला और तीन पुरूष खिलाड़ी शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे की टीम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बारह खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

 

इनमें फ्लोरेंस बरला ने चार सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, रितेश ओहरे किरण ने पंद्रह सौ मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और रवि ने हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसी तरह, महिला वर्ग में दीक्षा ने पंद्रह सौ मीटर दौड़ में रजत पदक, अभिलाष सक्सेना ने गोला फेंक में रजत और योगिता ने गोला फेंक में कांस्य पदक जीता है।  

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर  महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।