बैंक ऑफ जापान ने आज नकारात्मक ब्याज दरों की नीति को अलविदा कह दिया और 17 वर्षो में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की। बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्याज दरें अब शून्य से शून्य दशमलव एक प्रतिशत के बीच रखने को प्रोत्साहन मिलेगा। पहले ब्याज दरें नकारात्मक रूप से शून्य दशमलव एक प्रतिशत के स्तर पर थीं।
Site Admin | मार्च 19, 2024 7:52 अपराह्न
बैंक ऑफ जापान ने 17 वर्षो में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की
