मार्च 19, 2024 7:52 अपराह्न

printer

बैंक ऑफ जापान ने 17 वर्षो में पहली बार बढ़ोतरी की घोषणा की

बैंक ऑफ जापान ने आज नकारात्‍मक ब्‍याज दरों की नीति को अलविदा कह दिया और 17 वर्षो में पहली बार  बढ़ोतरी की घोषणा की। बैंक की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ब्‍याज दरें अब शून्‍य से शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत के बीच रखने को प्रोत्‍साहन मिलेगा। पहले ब्‍याज दरें नकारात्‍मक रूप से शून्‍य दशमलव एक प्रतिशत के स्‍तर पर थीं।