राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आज सुबह छह बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 था। दिल्ली के शादीपुर स्टेशन पर ए.क्यू.आई. 372, नेहरू नगर में 349, पंजाबी बाग में 334, ओखला फेज-2 में 319, आईजीआई हवाई अड्डे पर 299 और लोधी रोड पर 247 दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों में सुबह और रात के दौरान धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है।