देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान-एम्स भोपाल में ड्रोन सेवाएँ शुरू की गयी हैं। इसका शुभारम्भ कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एम्स भोपाल में पाँच किलोग्राम पेलोड क्षमता वाले ड्रोन का उपयोग करके भोपाल से रायसेन जिले के गौहरगंज की 30 किलोमीटर की हवाई दूरी को मात्र 20 मिनट में तय किया जाएगा।
ड्रोन सेवा से आपातकालीन दवाओं प्रयोगशाला नमूनों यहां तक की रक्त उत्पादों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित हो सकेगी। इसी तरह भोपाल एम्स के नवीन कौटिल्य भवन के लोकार्पण से संस्थान के छात्र-छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा। कौटिल्य भवन में दो व्याख्यान कक्ष, कैफेटेरिया और अनुसंधान एवं अन्य सुविधाओं के विस्तार के लिए पर्याप्त स्थान है।