जनवरी 9, 2025 5:48 अपराह्न

printer

बेहतर आय और रोजगार सृजित करने का शक्तिशाली-माध्‍यम बनी जैविक-खेतीः पीयूष गोयल

केन्‍द्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि जैविक खेती बेहतर आय और रोजगार सृजित करने का शक्तिशाली माध्‍यम बन गई है।

 

    श्री गोयल ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय जैविक उपज कार्यक्रम के आठवें संस्‍करण का उद्घाटन करते हुए कहा कि जैविक खेती से किसानों की आय में वृद्धि हुई है।

 

केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि फिलहाल जैविक उत्‍पादों का निर्यात छह हजार करोड रुपये है जिसके अगले तीन वर्ष में बीस हजार करोड़ रुपये होने की संभावना है।ो