बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन उपक्रम -बेस्ट ने पूर्वी मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कुर्ला में हुई बस दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यों की समिति बनायी है। समिति जांच में हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाएगी। आकलन किया जाएगा कि चालक ने सुरक्षा नियमों में चूक की या दुर्घटना किसी तकनीकी समस्या के कारण हुई।
सोमवार शाम को हुई इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 42 घायल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक इलेक्ट्रिक बस नियंत्रण खोकर वाहनों और पैदल चलने वालों को कुचलती चली गयी।